September 19, 2024

कानपुर। आईआईटी कानपुर और आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ मिलकर  स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के संयुक्त  रूप से कार्य करेंगे। इसके लिए दोनों के बीच एक समझौता तैयार किया गया है जिसके ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए हैं।  बैंक की सीएसआर शाखा ने स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने  को लेकर डिजिटल हेल्थ स्टैक परियोजना पर मिलकर काम करने की बात कही।आईआईटी  कानपुर के कार्यवाहक डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एलुमनाई प्रोफेसर जे. रामकुमार और आईसीआईसीआई  फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के अध्यक्ष संजय दत्ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने भी इस समझौता ज्ञापन समारोह में वर्चुअल रूप से भाग लिया।इस परियोजना में मेडटेक उपकरणों का विकास, पॉइंट-ऑफ-केयर सेवाओं में सुधार और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा क्षमता को मजबूत करना शामिल है। इसके अलावा, यह एआई एकीकृत उपकरणों के माध्यम से पुरानी बीमारियों का पता लगाने में मदद करेगा। यह परियोजना आईआईटी कानपुर परिसर में स्थित होगी।आईआईटी  के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि  आर्टिफीसियल  इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तथा संपन्न मेडटेक ईकोसिस्टम में मुख्य विशेषज्ञता के साथ, संस्थान डिजिटल हेल्थ स्टैक के घटकों को विकसित करने के मिशन को आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।संजय दत्ता ने कहा, आईसीआईसीआई फाउंडेशन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए काम कर रहा है। इसी के अनुरूप, हम डिजिटल हेल्थ स्टैक बनाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ सहयोग करके काफी खुश हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को डिजिटल बनाने और आगे बढ़ाने में योगदान देगा।