
संवाददाता
कानपुर। आरपीएफ की आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर ने कानपुर सेंट्रल पहुंचकर आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ झकरकटी न्यूबैरक में नई कैंटीन का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन भी लिया। सम्मेलन में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों को ड्यूटी की कार्य शैली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मियों को तनाव मुक्त होकर अच्छी तरह से ड्यूटी करने के संबंध में भी निर्देश दिए।
आईजी ने स्टेशन का निरीक्षण किया। सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल के लोग मौजूद रहे ।