
आ स. संवाददाता
कानपुर। आईडीबीआई बैंक की लाल बंगला शाखा की ओर से गज्जूपुरवा कन्या प्राथमिक विद्यालय में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत स्कूल में निर्माण कार्य कराया गया। इसके साथ ही बैंक ने बच्चों को पढ़ने के लिए 30 बेंचे और सीटे भी मुहैया कराई ।
बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सोमेन दलाल ने बताया कि सीएसआर के तहत स्कूल के मेन गेट, शौचालय का निर्माण कराया गया। गर्मी से राहत देने के लिए बैंक की ओर से 5 पंखे लगवाए गए। इसके साथ ही सभी शिक्षकों को वित्तीय जागरूकता व सतर्कता के बारे में भी बताया गया।
बैंक के सहायक महाप्रबंधक सौरभ कनोडिया ने बताया कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उनको पठन–पाठन सामग्री वितरित की।स्कूल के शिक्षकों ने बैंक के कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर संजीव पांडेय, ब्रांच मैनेजर अरुण कनौजिया, अंकित प्रताप सिंह, लवनीश अग्रवाल, शिक्षक अफरोज खान, मोहिनी अवस्थी, रजिया मौजूद रहीं।