आज़ाद संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोद्योगिकी महाविद्यालय इटावा के सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के जीवन वृतांत पर आधारित पुस्तक चुनौतियां मुझे पसंद है का विमोचन भारत गणराज्य के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर कमलों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य महानुभावों की गरिमामई उपस्थिति में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के लिए डॉ. एन के शर्मा अधिष्ठाता के निर्देशन में महाविद्यालय की समस्त फैकल्टी और छात्रो ने दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा के बने हुए सभागार में उपस्थित रहकर प्रोजेक्टर और स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण को देखा।