कानपुर। स्कूल बस ड्राइवर के छेड़खानी करने और स्कूल प्रिंसिपल से ड्राइवर की शिकायत करने पर प्रिंसिपल द्वारा अपनी ही पिटाई से लगे दोहरे आघात को छात्रा बर्दास्त नहीं कर पाइ और दुखी होकर उसने स्कूल की छत से छलांग लगा दी। बस ड्राइवर की छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल की छत से कूदने वाली छात्रा की मौत हो गई। कानपुर में उसने अंतिम सांस ली। रविवार शाम को उसका शव पहुंचा तो आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई और सड़क जाम कर दी। विरोध हिंसक हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। रात 12 बजे डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से बात की। गुस्साए लोगों को समझाया। इंटर की छात्रा के साथ बस चालक ने छेड़खानी की थी, जब छात्रा ने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की तो प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई कर दी।
निराश और आहत होकर वह स्कूल की बिल्डिंग से कूद गई। छात्रा का कूदते हुए वीडियो भी सामने आया है।
परिवार के लोग शव लेकर गांव जा रहे थे, तभी करीब 2 हजार लोगों की भीड़ बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आई। भीड़ इतना गुस्से में थी कि शव लेकर आई एंबुलेंस को आगे नहीं जाने दे रही थी, जबकि पुलिस शव को जल्द से जल्द गांव ले जाना चाहती थी। लोगों ने विरोध किया तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए। छात्रा के भाई को भी पुलिस ने पीट दिया। छात्रा के भाई को भी एक पुलिस कर्मी ने गालियां दी और थप्पड़ भी मारा। भीड़ आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी थी। बवाल इतना बढ़ गया कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।अफसरों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि न्याय होगा। कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा। एसपी ने जानकारी दी कि छात्रा के पिता की शिकायत पर बस चालक पर छेड़खानी और प्रधानाचार्य पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। बस चालक को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। 2 हजार लोगों की भीड़ रात से प्रदर्शन कर रही है। खागा किशनपुर थाना के गांव में छात्रा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। छात्रा स्कूल में क्लास में बैठी थी। टीचर से उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वह बाहर आई और दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। प्रिंसिपल समेत पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। छात्रा को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। छात्रा के पिता ने अगले दिन खागा कोतवाली में एप्लिकेशन दी। कहा- बेटी कॉलेज बस से आती-जाती थी। बस चालक शिव चरण छेड़खानी करता था। जब बेटी ने प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की तो उन्होंने भी उसकी पिटाई कर दी। हमने प्रधानाचार्य से बेटी के लिए दूसरी बस की व्यवस्था करने के लिए कहा तो मुझे वहां से भगा दिया गया। फरार होने से पहले स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह ने बताया था- कुछ दिन पहले छात्रा के पिता स्कूल आए थे। उन्होंने बस चालक पर बेटी को डांटने का आरोप लगाया था। इस पर पिता के सामने ही चालक से पूछताछ की गई। इसके बाद छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, उन्हें नहीं पता। साथी छात्राओं ने बताया था कि छात्रा रोजाना बस से आती-जाती थी। 2 दिन पहले किसी बात पर बस ड्राइवर से छात्रा का विवाद हुआ था। ड्राइवर ने भी प्रधानाचार्य से छात्रा की शिकायत की थी।