December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
मकान मालिक की मां से मजाक करने पर युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। बुजुर्ग मां से मजाक करने पर तमतमाए बेटों ने युवक की पहले प्लास्टिक पाइप से पिटाई की, इसके बाद उसे कमरे से घसीट कर जमीन पर पटक–पटक कर मारा। किसी तरह परिजन बचा कर उसे कमरे में ले गए, जिसके बाद पिटाई से आहत युवक ने दरवाजा बंद कर कमरे में फंदा लगा लिया। परिजन दरवाजा पीटते रहे, लेकिन तब तक युवक ने जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शटरिंग का काम करने वाला धरम सिंह कल्याणपुर बैरी स्थित लालू कटियार के मकान में किराए पर मां गुड्‌डी सिंह, बहन प्रिया, छोटे भाई रितेश व सर्वेश के साथ रहते थे। सर्वेश ने बताया कि कल बड़ा भाई धरम घर के बाहर मकान मालिक की मां व आसपास के लोगों से हंसी मजाक कर रहा था। सर्वेश ने बताया कि इस दौरान मकान मालिक की मां को बड़े भाई की कोई बात खराब लग गई।
जिस पर उन्होंने उलाहना देना शुरू कर दिया। इस दौरान गुस्से से तमतमाया मकान मालिक मनोज बाहर आया और भाई को प्लास्टिक पाइप से पीटना शुरू कर दिया। सर्वेश ने बताया कि मनोज ने करीब 10 से 12 डंडे भाई की पीठ और पेट में मारे। इसके बाद वह किसी तरह बीच–बचाव करा कर भाई को कमरे में ले गया, जहां दर्द से कराहते हुए धरम मकान मालिक को गाली देने लगा। कुछ देर बाद मनोज के साथ उसका बड़ा भाई लालू कमरे में घुस आए और धरम के बाल खींचते हुए बरामदे ले गए और उसका सिर जमीन पर पटकने लगे। इस दौरान परिजनों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया।
सर्वेश ने बताया कि लालू व मनोज भाई के बाल पकड़कर इतनी बेरहमी से घसीट रहे थे, कि बालों का गुच्छा उनके हाथ में आ गया। हाथ जोड़कर माफी मांगने पर मकान मालिक ने भाई को छोड़ा। सर्वेश ने बताया कि भाई काफी देर तक दर्द से कराहता रहा और मुझसे कहने लगा कि–अब मैं बचूंगा नहीं। कुछ देर बाद परिवार के लोग घर के बाहर काम से गए थे। तभी बड़े भाई ने अंदर से कमरा बंद कर लिया। हम लोग दरवाजा पीटते रहे, तब तक भाई ने दुपट्‌टे से फंदा लगाकर जान दे दी।
परिजनों की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, घटना का एक वीडियो सामने आया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।