July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
घाटमपुर में एक पड़ोसी युवक ने 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया। आरोपी ने बच्ची के सिर पर ईंट से हमला भी किया। पीड़िता का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटना के अगले दिन आरोपी शिवम सचान उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। वह अभी जेल में है। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए बैनर ले रखे थे। जुलूस एक गेस्ट हाउस से शुरू होकर नगर पालिका रोड और मुख्य चौराहे से होते हुए वापस गेस्ट हाउस पर समाप्त हुआ।

प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए। 

प्रदर्शन में उदय सिंह, चन्द्रवीर सिंह, शुभम अग्निहोत्री, अमन राजावत, रोहित सिंह, हिमांशु कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।