
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर क्षेत्र स्थित मरियानी गांव में बुधवार को तड़के आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से घर में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया, हालांकि गांव में दहशत फैल गई।
मरियानी गांव निवासी राजू कश्यप अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे तेज बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली सीधे उनके मकान पर गिरी। जोरदार धमाके से परिवार के सदस्य सहम गए और घर में अफरा-तफरी मच गई।
बिजली गिरने से मकान की छत और सीढ़ियों में कई जगह बड़े छेद हो गए। छत का मलबा टूटकर नीचे गिरा, जिससे घर के अंदरूनी हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा। दीवारों में भी गहरी दरारें आ गईं। परिवार के सदस्य सदमे में आकर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले।
राजू कश्यप ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। इनमें टीवी, पंखे, फ्रिज और पूरी वायरिंग शामिल है। उन्होंने मकान को हुए बड़े नुकसान की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। परिवार फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन मकान को हुए नुकसान को लेकर चिंतित है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।






