
संवाददाता
कानपुर। ब्रिटिश स्कूल ऑफ लैंग्वेज के डायरेक्टर और होटल कारोबारी प्रतीक गुप्ता ने नजीराबाद निवासी रामगोपाल दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीक का कहना है कि रामगोपाल दुबे ने धोखाधड़ी करके फ्लैट का रूफटॉप और पार्किंग बेच दी। विरोध करने पर सात लाख रुपए रंगदारी मांगी। इसके बाद संस्था से निकाली गई युवती से सांठ-गांठ करके फर्जी गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्शनपुरवा निवासी प्रतीक गुप्ता ने बताया कि वह ब्रिटिश स्कूल ऑफ लैग्वेज के डायरेक्टर और होटल कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि नजीराबाद, नारायनपुरवा निवासी रामगोपाल दुबे की वर्ष 2021 में उनके पिता अनिल गुप्ता से दोस्ती हो गई। जिस पर पिता ने रामगोपाल को कुछ दिन लखनऊ में रुकने की व्यवस्था कराने को कहा। जिस पर उन्होंने लखनऊ स्थित एक फ्लैट में रखने की व्यवस्था करा दी।
जिसके बाद उन्होंने 21 नवंबर 2023 को बिठूर स्थित फ्लैट में बना रूफटॉप खरीदा था। उन्होंने बताया कि रामगोपाल दुबे ने रूफटॉप के साथ फ्लैट की कार पार्किंग का बैनामा किया था, लेकिन रामगोपाल दुबे ने मेरे स्वामित्व वाला रूफटॉप और पार्किंग को बेच दिया। विरोध करने पर रामगोपाल टाल मटोल करता रहा, फिर बैनामे में संशोधन कराने के नाम पर 7 लाख की रंगदारी मांगी, विरोध करने पर रामगोपाल ने धमकाया। इसके बाद रामगोपाल ने संस्थान में काम करने वाली युवती से सांठ गांठ कर संस्थान की एंजलीना और आमिर के खिलाफ 25 जुलाई 2025 को मुकदमा दर्ज करा दिया।
प्रतीक के मुताबिक 26 जुलाई को रामगोपाल ने मैसेज किया कि आमिर से कह दो कि यूपी छोड़कर चला जाए, वरना बुरा अंजाम होगा। कुछ समय बाद रामगोपाल ने संस्था से निकली गई युवती और उसके परिजनों के साथ मिलकर 8 सितंबर 2025 को गैंगरेप के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया। 10 सितंबर को पुलिस आई और मुझे फजलगंज थाने ले गई। जब वहां पहुंचा तो रामगोपाल वहां पहले मौजूद था, जहां रामगोपाल मेरे साथ गाली गलौज कर धमकाया और जेल न जाने के एवज में रंगदारी मांगी।
आरोप है कि 15 जनवरी 2026 को रामगोपाल लाजपत नगर पार्क के पास मिला और गाली–गलौज कर जेल भिजवाने की धमकी दी।
फजलगंज इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।






