कानपुर। मेजबान ग्रीनपार्क ए की टीम ने राष्ट्री्य खेल दिवस पर आयोजित हॉकी की अण्डर-14 की प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में मेजबान ग्रीनपार्क ए ने हलीम मुस्लिम की टीम को 3-2 के अन्तर से पराजित कर खिताबी मुकाबला जीता। खेल निदेशालय की ओर से निर्धारित किए गए खेल सप्ताह के अर्न्तगत गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस हॉकी प्रतियोगिता प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइन मैच ग्रीन पार्क-बी बनाम हलीम मुस्लिम इण्टर कालेज की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें हलीम मुस्लिम इण्टर कालेज की टीम 4-1 से विजयी होकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। हलीम मुस्लिम इण्टर कालेज की टीम के खिलाड़ी अदनान ने 04 गोल किये तथा ग्रीन पार्क-बी की टीम के खिलाड़ी वंश सविता ने 1 गोल किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइन मैच ग्रीन पार्क-ए बनाम आर्दश बंग विद्यालय की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें ग्रीन पार्क-ए की टीम 5-0 से विजयी होकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। ग्रीन पार्क-ए की टीम के खिलाड़ी साहिल ने 02 गोल तथा आदित्य, सौरभ एवं मोहित ने 1-1 गोल किये। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्रीन पार्क-ए बनाम हलीम मुस्लिम इण्टर कालेज के मध्य खेला गया, जिसमें ग्रीन पार्क-ए की टीम 3-2 गोल से विजयी हुई। ग्रीन पार्क ए की टीम के खिलाड़ी सौरग, मोहित चौधरी एवं मो० साहिल ने 1-1 गोल किये तथा हलीम मुस्लिम इण्टर कालेज की टीम के खिलाड़ी मो० अदनान ने 02 गोल किये। गौरतलब है कि उत्त्र प्रदेश खेल निदेशालय के आदेशानुसार स्व० मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 पर दिनांक 26 से 31 अगस्त, 2024 तक जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट/वालीबाल/बॉक्सिंग / कुश्ती / फुटबाल / बास्केटबाल एवं 14 वर्षीय बालकों की हॉकी प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर गुरुवार बालकों की जिला हॉकी प्रतियोगिता ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, ने पुरस्कार वितरित किए। वहीं उपनिदेशक खेल आरएन सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सीनियर खिलाड़ियों संग स्व० मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया । इस अवसर पर अमित पाल, , सुरभित सिंह, सेंगर, अल्पना शर्मा, कमलेश मिश्रा, विशाल वर्मा, अली, शाहिद खॉ, नरेन्द्र कटियार, मुस्कान भारती, शिवान्शी आर्या, सरफराज खाँ, सीनियर खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।