December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में महिला स्टाफ से अभद्रता का मामला सामने आया है। अस्पताल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। यह घटना महाराजपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हुई है।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर महाराजपुर थाने ले आई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अस्पताल संचालक ने पुलिस को बताया कि उनके अस्पताल में एक होमगार्ड का इलाज चल रहा है। होमगार्ड का बेटा नशे की हालत में अस्पताल आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने वहां मौजूद महिला स्टाफ के साथ अभद्रता की, जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी।
वहीं, आरोपी युवक का कहना है कि उसके पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा था और अस्पताल प्रशासन इलाज में लापरवाही बरत रहा था। इसी बात को लेकर उसकी अस्पताल स्टाफ से कहासुनी हुई थी। युवक ने महिला स्टाफ से किसी भी तरह की अभद्रता करने से इनकार किया है। अस्पताल संचालक की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Related News