April 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
दलेलपुरवा में कब्जा मुक्त कराए गए मंदिर में  सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के सदस्यों ने भगवान शिव के साथ फूलों व रंग–गुलाल से होली खेली।
इसके बाद भक्तों ने जय शिव शंभू… हर–हर महादेव… के जयकारे लगाए। कब्जा मुक्त होने के बाद समिति के सदस्यों ने मंदिर का जीर्णोंद्धार कराया था।
प्राचीन मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम के तहत दलेलपुरवा स्थित श्री ठाकुर जी मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया था।
होली के मौके पर पर समिति के पदाधिकारियों ने भगवान शिव व हनुमान के साथ फूलों की होली खेली और विधिवत पूजा–अर्चन किया।
जिससे श्रद्धालुओं में नई आस्था का संचार हुआ। भक्तों ने आध्यात्मिक उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया। समिति के उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने कहा, हमारा लक्ष्य केवल मंदिरों की रक्षा करना नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को सशक्त करना भी है। यह आयोजन समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने का एक प्रयास है।
होली के अवसर पर श्री ठाकुर जी विराजमान मंदिर परिसर में सभी भक्तजनों ने भगवान के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेली जिससे आपस में भाईचारा बढे।
मंदिर में महामंत्री प्रेम कुमार दीक्षित, मंत्री रविशंकर तिवारी, शुभम तिवारी, हरि शुक्ला, उमेश तिवारी, प्रदीप गुप्ता, हरि मोहन गुप्ता, राघवेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।