
आ स. संवाददाता
कानपुर। शीशूपुर गांव में स्थित प्राचीन श्री बाबा वनखण्डेश्वर मंदिर में 27वां होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इनामी फाग प्रतियोगिता, मां भगवती का भव्य श्रृंगार करके विशाल जागरण का आयोजन हुआ।
भाजपा नेता विनय मिश्रा और सुरेंद्र अवस्थी ने पूजा-आरती के साथ होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। फाग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
मां भगवती के जागरण में भक्ति गीतों की धूम रही। भजन गायकों की प्रस्तुति और आकर्षक झांकियों ने श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया। पंडाल माता के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में गणेश वंदना और हनुमान का पूजन भी किया गया। भजन गायकों ने जगराता पहाड़ों वाली, मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ, मैया ओ अंबे मैया जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
सुबह मां तारा रानी की कथा के साथ जागरण संपन्न हुआ। जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्थानीय निवासी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि श्री बाबा वनखण्डेश्वर मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी करते हैं।