December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
चौबेपुर कस्बे में बंदीमाता स्थित एक हाईटेक सुलभ शौचालय अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। करीब 15 वर्ष पूर्व नेडा द्वारा निर्मित यह शौचालय, जीर्णोद्धार के बावजूद अभी तक चालू नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शौचालय का निर्माण नेडा ने कराया था, लेकिन धन के अभाव में वह इसे संचालित नहीं कर सका। बाद में इसे ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया। वर्तमान कस्बा प्रधान अरविंद यादव ने वर्ष 2023-24 में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार कराया था।
प्रधान अरविंद यादव ने बताया कि शौचालय के आसपास बनी दुकानों को हटाने में दिक्कत आ रही है, जिसके कारण इसे चालू नहीं किया जा सका है। 

उन्होंने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी, सांसद, विधायक और कानपुर जिलाधिकारी सहित सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
कस्बे में कोई अन्य सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण विशेषकर महिलाओं को काफी असुविधा हो रही है। इस हाईटेक शौचालय में पुरुषों के लिए 15, महिलाओं के लिए 15 और दिव्यांगों के लिए भी अलग से शौचालय बनाए गए हैं, फिर भी यह सुविधा जनता के लिए अनुपयोगी बनी हुई है। 

Related News