आ स. संवाददाता
कानपुर। हेलीगर बॉर्डन एजुकेशन सेंटर में आकर्षण द कार्निवॉल का आयोजन किया गया, जिसमें खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया का स्लोगन देते हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मटका फोड़, हिट द टारगेट, फीड द क्राउन, फिलिप द क्राउन जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
इस कार्निवॉल की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, वाइस चेयरमैन शिवांश सिंह चौहान, डायरेक्टर रश्मि हंसपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से बच्चों में खेलकूद और स्पर्धा की भावना प्रोत्साहित होती है।
इस दौरान अभिभावको ने सभी खेलो का जमकर लुफ्त उठाया। डायरेक्टर रश्मि हंसपाल ने बताया कि कार्यक्रम में लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को टीवी, अलमारी, मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, गैस स्टोव जैसे उपहार बांटे गए।