July 31, 2025

संवाददाता

कानपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उमस है। 28 से 30 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. एस एन सुनील पांडे ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जुलाई तक और कानपुर मण्डल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान बादलो की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं। इसके अलावा 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश में बना उच्च दबाव पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके 28 जुलाई तक कमजोर होकर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। इस प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।