December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। एक होजरी कारोबारी के घर 3 नकाबपोश असलहाधारी बदमाश घुस गए। बदमाशों ने 3 साल की बच्ची को गन प्वाइंट पर ले लिया और घर में मौजूद महिलाओं से कहा कि घर के पूरे जेवरात और कैश निकालकर इस बैग में भर दो। नहीं तो लाशें बिछा देंगे। ये बच्चों के खेलने वाला खिलौना नहीं है। असली पिस्टल है। अगर गोली चल गई तो जान चली जाएगी। बदमाशों ने महिलाओं के मोबाइल छीन लिए। फिर महिलाओं के कंगन और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। 

बदमाशों के भागने के बाद महिलाओं ने शोर मचाया। घर के अन्य परिजनों को फोन कर जानकारी दी। 
छोटे मियां का हाता कर्नलगंज निवासी सालिम खान होजरी कारोबारी हैं। सालिम ने बताया कि असलहाधारी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए। वह अपने साथ एक काला बैग भी लेकर आए थे। इसके बाद भीतर से कुंडी लगा ली और तीन साल की बच्ची को गनप्वाइंट पर ले लिया।
घर में कारोबारी की पत्नी और तीन साल की बच्ची समेत तीन बेटियां थीं। बदमाशों ने 3 साल की बच्ची को गनप्वाइंट पर लिया। रिवॉल्वर को खोलकर दिखाते हुए कहा कि ये खिलौना नहीं, पिस्टल है। गोली चली तो जान चली जाएगी।इसलिए घर में जितना कैश और जेवर है। सब निकाल कर दे दो। फिर दो बदमाशों ने सालिम की पत्नी के हाथ से कंगन समेत अन्य जेवरात उतरवा लिए। उसका मोबाइल छीन लिया।
फिर 2 बदमाश कमरे में गए और अलमारी खोलने लगे। इसी बीच बाहर किसी के आने की आहट पर बदमाश भाग निकले। सालिम की पत्नी ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया और परिवार के लोगों को कॉल पर जानकारी दी।
इसके बाद परिवार और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भागने के दौरान बदमाश अपना बैग भूल गए। सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया और कर्नलगंज थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कारोबारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि बदमाशों ने दरवाज़े पर आकर आवाज़ दी जिस पर बड़ी बेटी ने दरवाज़ा खोला । लुटेरों ने परिवार को धमकाते हुए गहनों की मांग की, परंतु किसी प्रकार का कोई सामान या गहना नहीं ले जा सके।
बदमाश जाते समय एक मोबाइल फोन लेकर भागे, जिसे कुछ दूरी पर फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है।