
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर उत्तरीपूरा न्याय पंचायत पूरा की ग्राम पंचायत मदारा राय गुमान में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। कई सालों से सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीण शिव शंकर, असलम, दयाराम, शिवचरण, माथुर और रजनी ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बने इस केंद्र तक रास्ता नहीं है। इस कारण एएनएम सुमन गांव में ही बैठकर गर्भवती महिलाओं को टीके लगा रही हैं और दवाइयां वितरित कर रही हैं। इससे ग्रामीण पूरी तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
इस मामले पर बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। ग्राम प्रधान ने जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उचित दवाइयां सुलभ हो सकें।






