March 13, 2025

होलिका दहन शुभ मुहूर्त, भद्रा साया समय :


फाल्गुन पूर्णिमा शुरू- दिनांक 13 मार्च को सुबह 10:35 मिनट


फाल्गुन पूर्णिमा का समापन- दिनांक 14 मार्च को दिन में 12:24 मिनट पर।


13 तारीख को दिन-रात रहेगी पूर्णिमा की तारीख, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को ही होलिका जलाई जाएगी. भद्रा काल- 13 मार्च को सुबह 10:35 से 11: 26 मिनट तक।

होलिका दहन 2025 पूजा मुहूर्त


13 मार्च को दिन में 1:30 बजे से लेकर 3 बजे तक राहुकाल का समय रहने वाला है, ऐसे में इस दौरान आप पूजा ना करें. यह अशुभ माना गया है. पूजन का शुभ समय 10: 35 मिनट से लेकर 1:29 मिनट तक रहेगा।  इस बीच आप पूजा जरूर कर लें। तभी ये शुभ और सफल माना जाएगा।  होलिका दहन करने के लिए आपको इस बार सिर्फ 1 घंटा चार मिनट का समय ही मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *