आज़ाद संवाददाता
कानपुर।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर भर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों ने गुरु का पूजन किया और सुख समृद्धि की कामना की।
गुरुवार को पनकी हनुमान मंदिर में ब्रह्मलीन महंत बाबा रामाकांत दास का पूजन किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्रीकृष्णदास जी महाराज ने प्रसाद का वितरण किया। बालयोगी अरुण चैतन्यपुरी, विनोद मिश्र, सीताराम मौजूद रहे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु के चरणों में ही ज्ञान, योग, शिष्टाचार को सीखने की शक्ति मिलती है।
शिवाजी नगर में स्वर-सरिता संगीता संस्थान की ओर से सरस्वती व गुरु पूजन हुआ। इसके बाद शास्त्रीय गुरु डा. आदर्श त्रिपाठी ने गीत सुनाये। इस अवसर पर राजीव सक्सेना, सुरेंद्र, कोमल, यश, दिशा, मल्लिका मौजूद रहीं।
सरसैया घाट पर अयोध्या से आए दामोदर दास जी का पूजन ज्ञानेंद्र विश्नोई, विकास आदि ने किया।गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर वृहद भंडारे हुए और देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद लगाया। कानपुर में लगभग छोटे-बड़े 500 स्थान है जहां श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। माना जाता है कि इस दिन गुरु जी को नमन करने से जीवन में अमृत सा जो स्वाद मिलता है उसकी लालसा पूरे वर्ष रहती है।
गुरु पूर्णिमा में पूरे देश में हजारों हजार भक्त अपने-अपने गुरुओं के पास जाते हैं और उनका पूजा अर्चन करने के बाद आशीर्वाद प्राप्त करते हैं सदियों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन लगातार सभी संत और उनके शिष्य निर्वाह करते चले आ रहे हैं। वही सायंकाल चंद्रदेव अपनी पूर्ण आभा के साथ प्रकट हो अपनी शीतलता समस्त जगत को प्रदान करते दिखाई दिए।
