November 21, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। एक ह्रदय विदारक हादसे में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भीषण आग से 10 नवजात शिशुओ की जान चली गई। आग लगने के बाद पूरा आईसीयू तबाह हो गया है। घटना के बाद जिले के बच्चों की जान पर बन आई है। कोई अपने बच्चे की जान बचाने के लिए दूसरे जिले का रुख कर रहा है, तो कोई प्राइवेट अस्पताल के लिए भाग रहा है।
सरकार से आदेश आने के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बाल रोग विशेषज्ञ डा. यशवंत राव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम के साथ जरूरी मशीनों को झाँसी भेज दिया गया है। नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर से आईसीयू से संबंधित कई जरूरत की चीजें झांसी के लिए भेजी गई है। 
प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. यशवंत राय के नेतृत्व में एक टीम को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया है। डॉ. यशवंत राय बच्चों के बड़े डॉक्टर है। इनके साथ टेक्नीशियन भी भेजे गए है। ये टीम जल्द से जल्द वहां पर मशीनों को लगाने के बाद बच्चों का इलाज शुरू करेगी, ताकि बच्चों के परिजनों को इधर-उधर भागना न पड़े।
डॉ. संजय काला ने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज की मदद करने के लिए हर व्यवस्था के साथ हम लोग तैयार है। यदि ऊपर से किसी डॉक्टर या अन्य किसी चीज की मांग होती है तो हम लोग उसे भी पूरा करेंगे। हमारी प्राथमिकता पहले बच्चों की जान बचाना है।