
संवाददाता
कानपुर। पिता की डांट से नाराज नाबालिग लड़की चंदौली से कानपुर सेंट्रल पहुंच गई । जीआरपी पुलिस ने लड़की से पूछताछ की । लड़की से पूछताछ करके उसके घर वालों को सूचना दी गई ।
जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और यात्री प्रतीक्षालय पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 1/10 पर एक लड़की अकेली बैठी मिली।
पूछताछ में उसने कहा कि वह चन्दौली जिले के बसनी जन्सो की मड़ई गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताए कानपुर सेंट्रल आ गई थी।
महिला हेड कांस्टेबल विपिन यादव ने तुरंत लड़की को अपनी सुपुर्दगी में लेकर महिला हेल्प डेस्क पर बिठाया। उचित माध्यम से उसके पिता सदानंद को सूचना दी गई। बाद में, पिता सदानंद और परिवार के अन्य सदस्यों को थाना कार्यालय बुलाकर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने जीआरपी कानपुर सेंट्रल के इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।