December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
बिल्हौर के चौबेपुर रौतापुर कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक खेत में रखे डीजल इंजन में आग लगा दी गई और हरे पेड़ काट डाले गए। पीड़ित के मौके पर पहुंचने पर भाई-भतीजों ने उसे लाठी-डंडों से दौड़ाया। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की।
वंशी पुरवा रौतापुर कला गांव निवासी अवधेश गौतम के अनुसार, उनके सगे भाई अभिनेश, सतीश और अखिलेश ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनके खेत में सिंचाई के लिए लगे डीजल इंजन को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने मेड़ पर खड़े आम और यूकेलिप्टस के पेड़ भी काट डाले।
अवधेश गौतम को जब मामले की जानकारी मिली, तो वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि इंजन पूरी तरह जल चुका था और पेड़ कटे पड़े थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडे लेकर उन्हें दौड़ा लिया। पीड़ितों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद पीड़ित अवधेश गौतम ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। कुछ देर बाद दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया। उन्होंने दावा किया कि पेड़ सभी भाइयों के थे और अवधेश पर ही आरोप लगाए।
थाना प्रभारी आशीष कुमार चौबे ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।