—नवरात्रि से दौडेगी स्टेशनों के बीच।

आ स. संवाददाता
कानपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शहर की सबसे बडी और धरोहर वाली योजनाओं को चालू करने के लिए लगभग ग्रीन सिग्नल दे दिया है। हालांकि स्मार्ट सिटी योजनाओं से जुडे सूत्र बताते हैं कि उन्होंने शहर के पहले कनवेन्शन सेन्टर के कार्य में हुई देरी पर निर्माण कम्पनी पर नाराजगी भी व्यक्त की, लेकिन दिए गए समय ज्यादा देरी न किए जाने पर उन्होंने उसे जल्द ही शुरु करने का निर्देश दिया।
सीएम ने मेट्रो के पहले भूमिगत स्टेशन चुन्नीगंज के सम्पन्न हुए कार्यों पर संतुष्टि जतायी और प्रबन्ध निदेशक से नवरात्रि पर चालू करवाने के लिए निर्देश दिए। उनकी हामी मिलने के बाद से मेट्रो प्रबन्धन ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुट गया है। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो करीब सात किमी के दायरे में चलेगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से सेंट्रल स्टेशन से आईआईटी के बीच मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। सेंट्रल स्टेशन के भूमिगत मेट्रो स्टेशन से हर 12 मिनट में मेट्रो ट्रेन मिलेगी, आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक किराया 40 रुपये तय किया गया है। मेट्रो 25 मिनट में सेंट्रल से आईआईटी स्टेशन तक पहुंचेगी। सूत्रों ने बताया कि रेल संरक्षण आयुक्त ने दो दिन तक जांच करके उसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भेज दी है। उसी के आधार पर मेट्रो चलने की तिथि तय हो गयी है।बतातें चलें कि कानपुर मेट्रो के परिचालन के पहले कारिडोर के लिए आईआईटी से नौबस्ता तक का रूट तय किया गया था जिसका अभी आधा कार्य ही पूरा किया जा सका है।
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर आईआईटी कानपुर से नौबस्ता की कुल परियोजना लागत लगभग 11,076.48 करोड़ रुपये है, जिसमें यूरोपीय निवेश बैंक से 650 मिलियन यूरो का ऋण शामिल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचकर सबसे पहले वह नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना वाले कनवेन्शन सेन्टर जिसकी लागत लगभग 90 करोड रूपए है और वह लगभग एक साल की देरी से होने के बाद भी पूरा नही हो सका है, उसका निरीक्षण करने पहुंचे और उसका बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। यह दोनों प्रोजेक्ट लगभग पूरे हो चुके हैं और उनमें आखिरी चरण में फिनिशिंग का काम चल रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत में सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, सीसामऊ से विधानसभा प्रत्याशी रहे सुरेश अवस्थी, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, मंत्री राकेश सचान, शिवराम सिंह, मानवेन्द्र सिंह समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।