February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नरवल तहसील के ग्राम बड़ागांव में ग्राम समाज की जमीन पर ग्रामीणों ने कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। बड़ागांव ग्राम प्रधान ने अम्बेडकर पार्क पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार से की थी।
एडीएम ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर अंबडेकर पार्क को कब्जामुक्त कराने के लिए एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा को निर्देश दिए थे। इसके बाद राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया।
बड़ागांव में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों ने कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। एडीएम वित्त के निर्देश के बाद तहसील व प्रशासन की टीम ने अंबडेकर पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। 

इस प्रशासनिक टीम में कानूनगो लक्ष्मीकांत पांडेय, लेखपाल अनुज तिवारी, संजय कुमार पांडेय थाना प्रभारी  महाराजपुर आदि लोग मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान रेनू उत्तम ने बताया कि कब्जा मुक्त हुई जमीन पर बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा कर पार्क बनवाया जाएगा। जिसके बाद इसे अंबडेकर पार्क के नाम से जाना जाएगा।

एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर अंबडेकर पार्क में हुए अवैध कब्जे को राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज कर अंबडेकर पार्क में हुए अवैध कब्जे को खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।