November 21, 2024

कानपुर। शनिवार की देर रात ककवन कस्बे में स्थित मोबाइल  व जनरल स्टोर की एक दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। गस्त पर निकले सिपाहियों ने घटना की सूचना दुकान मालिक को दी। जानकारी पाकर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया।ककवन थाना व कस्बा निवासी धर्मेंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय होरीलाल गुप्ता की कस्बे में ही बाजार के निकट मुख्य मार्ग पर गुप्ता बुक डिपो के नाम से दुकान है। उसी दुकान में वह मोबाइल शाप व जनरल स्टोर भी चलाते हैं। एक सप्ताह पहले ही उन्होंने दुकान में बिजली का कनेक्शन कराया था। उनकी 2 दिन पहले खराब हुई बिजली शनिवार शाम अपने आप चालू हो गई थी।शाम को दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। रात लव 12 बजे कस्बे में गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दुकान में आग लगी देख दुकान मालिक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में दुकान मालिक सहित आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और बिजली की लाइन काटने के बाद आग बुझाने का प्रयास करने लगे।आज पड़ोस के घरों में लगी समर आदि चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। दुकानदार के अनुसार आग लगने से 8 से 10 लख रुपए का नुक़सान हुआ है। उन्होंने दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की। वहीं आग बुझने के बाद आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली।थाना प्रभारी के अनुसार फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आग बुझा लिया गया था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मामले की जांच की जा रही है।