February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान की ओर से ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में बेटी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11 स्कूलों की प्रतिभाशाली 11 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए बेटियां कड़ा परिश्रम करके परिवार का नाम रोशन करें।
बिरहाना रोड स्थित कालेज में आयोजित कार्यक्रम में  शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिवाकर प्रजापति व कालेज की प्रधानाचार्या नीतू शर्मा ने 11 प्रतिभाशाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नीतू शर्मा ने कहा कि माता पिता बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिवाकर प्रजापति ने कहा कि बेटियों को ना डरना है, न सहना है। उन्हें समाज में रानी लक्ष्मीबाई जैसी बनकर मुकाबला करना है। इस दौरान छात्राओं को प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने डायल 1090 जारी किया है। महिलाएं किसी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत यह नंबर डॉयल करें।
डॉ. दिवाकर प्रजापति ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही बेटा और बेटी को संस्कारवान व स्वावलंबी भी बनाओ। साथ ही बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं। 

इस दौरान संध्या चक्रवर्ती, मीना मिश्रा, रमा पांडे, पीयूष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।