
संवाददाता
कानपुर। रेप पीड़िता 4 साल की बच्ची को 36 घंटे बाद होश आ गया है। उसने सबसे पहले अपनी मम्मी को पहचाना। इसके बाद पापा सामने आए तो उन्हें देखकर थोड़ा मुस्कुराई। बच्ची के सिर और चेहरे पर गहरी चोट आई है। अभी वो ठीक से बोल नहीं पा रही है। डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम बच्ची पर नजर रखे हुए है।
बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र गौतम ने बताया कि करीब 36 घंटे बाद बच्ची को होश आ गया है। चेहरे और सिर पर कई जगहों पर गहरी चोट आई है। इस वजह से अभी पूरी तरह से बोल पाने में बच्ची असमर्थ हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार बच्ची की निगरानी कर रही हैं।
डा. गौतम ने बताया कि बच्ची को जब होश आया तो उसने अपनी मां से बात करने का प्रयास किया, लेकिन चोट के कारण वह ठीक से बोल नहीं पा रही है। चोट गहरी होने के कारण अभी रिकवरी होने में करीब 10 से 12 दिन का समय लगेगा। अभी बच्ची को मुंह चलाने में दिक्कत है इसलिए खाने में लिक्विड दिया जा रहा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले ई-रिक्शा मैकेनिक ने बताया कि मेरे परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 7 साल का और छोटी बेटी 6 साल की है। वह यूकेजी में पढ़ती है। मंगलवार 10 जून की शाम 5.30 बजे बेटी कुछ सामान खरीदने परचून की दुकान पर जा रही थी। करीब 15 मिनट बाद बेटी नहीं लौटी तो मेरी पत्नी बेटी को देखने के लिए घर से बाहर निकली। घर के पास स्थित दुकान पर देखा तो बेटी नहीं थी। दुकानदार ने बताया कि वो दुकान पर नहीं आई थी।
इसके बाद पत्नी मोहल्ले की ही दूसरी दुकान पर बच्ची को देखने जा रही थी। शाम करीब 6 बज रहे थे, तभी गांव का कल्लू दिखा। पत्नी ने कल्लू से बच्ची के बारे में पूछा। कल्लू के हाथ-पैर में मिट्टी लगी थी और वह दहशत में तेजी से हाथ-पैर धो रहा था।
उसने पहले तो साफ-साफ मना कर दिया कि उसने बच्ची को नहीं देखा है। इसके बाद पत्नी बच्ची को ढूंढ ही रही थी, तभी मेरी बेटी चीखने लगी तो कल्लू खुद ही दौड़ कर मजार के पीछे गया और बच्ची को उठाकर लाया। इसके बाद वह खुद ही उसको लेकर सीएचसी पहुंचा, मगर पकड़े जाने से पहले ही भाग गया।
कानपुर शहर से 35 किमी दूर घाटमपुर कस्बा है। यहां के मुख्य चौराहे से मुगल रोड पर मूसानगर की ओर बढ़ते ही मिलन गेस्ट हाउस है। इसके बगल की गली में चलने पर सैय्यद बाबा की मजार है।
अंधेरा होने के बाद यहां सन्नाटा पसर जाता है। आरोपी युवक इसी सन्नाटे का फायदा उठाकर बच्ची को मजार के पास ले गया। मजार के पीछे दीवार की आड़ लेकर आरोपी ने मासूम के साथ रेप किया। घटनास्थल घाटमपुर थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है।