November 21, 2024

कानपुर। नगर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के मीडिया सेंटर में लगी लिफ्ट 2016 से चर्चा का विषय बनी है। भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान जब सुनील गवास्कर ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले लिफ्ट के बारे में पूछा, और लिफ्ट को देखकर पूर्व खिलाड़ी बहुत खुश नजर आए। सुनील गावस्कर का कानपुर से है गहरा रिश्ता है, सुनील गावस्कर जब भी ग्रीनपार्क में कमेंट्री करने आए है तो उन्होंने अपना और कानपुर का रिश्ता जरूर छेड़ा है। उन्होंने कहा कि कानपुर हमारी ससुराल है। इसलिए यहां से हमारा गहरा रिश्ता है, जब भी कभी कानपुर को कोई नहीं उपलब्धि मिलती है तो मुझे बड़ी खुशी होती है। स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई इस लिफ्ट की मांग सुनील गावस्कर (लिटिल मास्टर) ने करीब 8 साल पहले की थी। उस समय अखिलेश यादव की सरकार थी। अखिलेश ने लिफ्ट लगाने की बात भी कही थी, मगर सरकार जाने के बाद पूरा मामला ‌ठंडे बस्ते में चला गया था। ग्रीनपार्क में नवंबर 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत का 500 वां टेस्ट मैच खेला जा रहा था, तब कमेंट्री बॉक्स तक जाने में कमेंट्रेटरों की सांसें फूल जा रही थी, क्योंकि कमेंट्री बॉक्स तीसरे तल पर बना हुआ है। इस कारण सुनील गावस्कर ने यहां पर लिफ्ट लगाने की बात कही थी। अखिलेश की सरकार जाने के बाद इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। इसके बाद कानपुर के तत्कालीन मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने स्मार्ट सिटी के तहत लिफ्ट लगाने का फैसला लिया था। इस दौरान जब कंपनी को लिफ्ट लगाने का ठेका दिया गया तो बजट को लेकर कई बार पेंच फंसे और काम बीच में ही बंद भी हो गया था। 29 नवंबर 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट मुकाबले के दौरान सुनील गावस्कर ने ही लिफ्ट का भूमि पूजन किया था। ये लिफ्ट 72 लाख की लागत से स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई है। इसकी खास बात यह है कि यदि इस लिफ्ट को 15 से 20 मिनट तक प्रयोग नहीं किया गया तो यह अपने आप ऑफ हो जाती है। इससे बिजली की खपत कम होती है। आखिरकार काफी प्रयासों के बाद और कई दशकों की मांग के बाद मीडिया सेंटर में लिफ्ट चलना शुरू हो गई हैं। वहीं, रवि शास्त्री ने भी लिफ्ट की तारीफ की और फिर उन्होंने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को धन्यवाद भी दिया।