December 27, 2024

कानपुर। घाटमपुर में गणेश महोत्सव की धूम मची है वहां के सभी स्थानों को मिलाकर लगभग 68 बड़े और छोटे पाण्डालों में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है।  पूरे घाटमपुर क्षेत्र में गणपति उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। “देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, स्वामी तुमसे बढ़कर कौन…,” के गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।पाण्डालों में दिन भर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चल रहा है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। शनिवार को घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा, कस्बा घाटमपुर, समेत पंद्रह स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित हुई है। सजेती थाना क्षेत्र के अश्वारमऊ, रामपुर, कुआखेडा, तागा समेत छह जगह पर गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई है। बिधनू थाना क्षेत्र के जामू, अफजलपुर, मझावन, कठरा समेत 42 जगहों पर रखी गई है। साढ़ थाना क्षेत्र में गोपालपुर, बेहटा, बिरहर समेत पांच स्थानों पर गणेश प्रतिमा धूमधाम के साथ रखी गई है। इन सभी जगहों पर आयोजकों ने पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की है। विघ्नहर्ता की प्रतिमा का वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत स्थापना और पूजन पाठ किया। इसके बाद भक्तों ने पूरी विधि-विधान के साथ गणपति की पूजा-अर्चना की है। गणेश महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर गाजे बाजे के साथ मंगल धुन व वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच गणपति प्रतिमा की स्थापना हुई। इस दौरान भक्तों ने आरती उतारकर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए। इन पंडालों में आगामी दस दिनों तक गणपति के गीत गूंजेंगे।इस दौरान यहां पर मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत के साथ भजन कीर्तन गाए। आयोजकों के मुताबिक पांडाल में दस दिन लगातार गणेश जी के गीत व जयकारे गूंजेंगे। अनंत चतुर्थी को कृत्रिम तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया जाएगा। वही सुरक्षा के मद्देनजर इन पंडालों में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सर्किल क्षेत्र में 68 पंडालों में स्थापित हुई गणेश प्रतिमाओं में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल की तैनाती की गई है। समय समय पर जेब्रा मोबाइल, बीपीओ दरोगा के साथ इन पंडालों में मौजूद रहेंगे, चौकीदारों को बताया की वह लोग निगरानी रखे कोई भी बात होने पर तुरत संबंधित थाना पर सूचना दे।