April 17, 2025

आ स. संवाददाता
कानपुर।
भारतीय सेना के 137 सीईटीएफ बीएन की गंगा टास्क फोर्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल ओझा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय उत्तम, शिक्षकों और छात्रों को पौधे भेंट किए।
कानपुर के सरसौल स्थित ग्राम भारती इंटर कालेज में भारतीय सेना की 137 सीईटीएफ बीएन की गंगा टास्क फोर्स ने वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप ओझा ने बताया कि वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस प्रतिवर्ष 18 मार्च को मनाया जाता है। यह दिवस 2018 में ग्लोबल रीसाइक्लिंग फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य रीसाइक्लिंग के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षक वैष्णवी दीक्षित ने प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला। वैष्णवी खराब प्लास्टिक और कचरे से घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कचरे का उचित प्रबंधन न होने से पर्यावरण को खतरा है।
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल ओझा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय उत्तम, शिक्षकों और छात्रों को पौधे भेंट किए। सूबेदार समरजीत सिंह के नेतृत्व में सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के रामशंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजेश त्रिपाठी, विद्यालय के शिक्षक, गणमान्य नागरिक और एक दर्जन से अधिक सेना के जवान उपस्थित रहे।