September 19, 2024

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र की गैंगरेप पीड़िता नाबालिग किशोरी ने सोमवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपियों की ओर से मिली धमकी से आहत होकर जहरीला पदार्थ पी लिया था। हालांकि पुलिस ने चार आरोपितों को जेल भेज दिया है और अब पुलिस का कहना है कि चारों के खिलाफ मौत की भी धारा बढ़ाई जाएगी। महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व पीड़िता के पिता ने सोमवार को बताया कि बीते 30 अगस्त को नाबालिग बेटी घर के बरामदे में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान परिजन घर पर नहीं थे और मौका देख गांव के चार दबंग युवक घर पर धावा बोल दिये। दबंग युवकों ने बेटी को खींचकर जबरन उसके साथ गलत  कार्य किया। बेटी के शोर मचाने पर परिवार व गांव के लोग एकत्र हुए और एक आरोपी राजा उर्फ इस्लाम को धर दबोचा। लोगों ने इस्लाम की पिटाई की, लेकिन वह किसी तरह से भागने में सफल रहा और धमकी दी कि पूरे परिवार को जान से मार देंगे। तीन अन्य आरोपित भी गांव में धमकी का माहौल बनाए हुए थे। आरोपितों की ध मकियों से परेशान होकर पीड़िता ने कीटनाशक पी लिया। इस पर परिजनों ने फौरन पीड़िता को कानपुर के सिविल लाइन्स स्थि त एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को पीड़िता ने दम तोड़ दिया और परिजन बेसुध हो गये। पिता ने कहा कि बेटी को मुझसे छीनने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिये। वहीं डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में महाराजपुर पुलिस ने एफआईआर के आधार पर चारों आरोपितों इरफान, इजराइल, राजा उर्फ इस्लाम और इमराज को बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया था और सभी को जेल भेज दिया गया था। पीड़िता की मौत होने पर अब आरोपितों के खिलाफ मौत की धारा भी बढ़ाई जाएगी।