January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
पनकी में शेयर मार्केट में करीब 14 लाख रुपए गंवाने से परेशान स्क्रैप व्यापारी ने दोस्त के घर जाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने दोस्त के साथ खाना बनाकर खाया था। दोस्त के काम पर जाने के बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने बताया कि स्क्रैप व्यापारी के पिता ने जमीन खरीदने के लिए उसे पैसा दिया था, जिसे हारने से वह परेशान था। व्यापारी की जेब से एक पर्ची मिली जिसमें लिखा था कि मैं शेयर मार्केट में 14 लाख हार गया हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं… मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं, इसमें किसी का दोष नहीं है।
मूलरूप से बांदा अर्तरा के ओरहा निवासी किसान भरत लाल ने बताया कि उनका बेटा संजय कुमार त्रिपाठी किदवई नगर ई ब्लॉक में पत्नी लक्ष्मी व बेटे राघव के साथ रहता था। वह स्क्रैप की खरीद–फरोख्त में काम करता था। संजय के छोटे भाई राहुल ने बताया कि पिता ने गांव की जमीन बेंच कर 14 लाख रुपए जमीन खरीदने के लिए भाई के खाते में डाले थे। मामा लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने बताया कि संजय धीरे–धीरे रकम निकाल कर करीब एक साल से शेयर मार्केट में इंवेस्ट कर रहा था, जिसमें वह सारी रकम गवां बैठा था।जिससे वह परेशान रहने लगा था। 

संजय पनकी यार्ड निवासी दोस्त धर्मेंद्र के घर जाने की बात कहकर निकला था। मामा ने बताया कि धर्मेंद्र के घर पहुंचने पर संजय ने उसके साथ खाना बनाया फिर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद धर्मेंद्र नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से चला गया। जिसके बाद संजय ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शाम करीब 8 बजे धर्मेंद्र घर पहुंचा तो संजय का शव लटकता मिला।
जानकारी पर पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, जिसमें मृतक की जेब में एक पर्ची मिली। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया और लिखा कि शेयर मार्केट में 14 लाख रुपए गंवाने के कारण वह सुसाइड कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Related News