January 22, 2026

संवाददाता 
कानपुर।
  सीएसए के हास्टल में रहने वाली छात्राएं किस टाइम कहां जा रही हैं, इसका ब्योरा रखा जाएगा। वह कहां जा रही है और कब वापस आ रही हैं। इसका रिकार्ड बनेगा। यह सब शक के नजरिए से नहीं बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से होगा। यह काम गवर्नर आनंदी बेन पटेल के दिशानिर्देश पर किया जाएगा।
गवर्नर ने गोदावरी व सरोजनी नायडू हास्टल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में यह दिशा निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि गवर्नर सीएसए कैंपस पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने गर्ल्स हास्टल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।
गवर्नर ने अधिकारियों से कहा कि छुट्टियों में छात्राएं अपने घर पर सुरक्षित पहुंची या नहीं। इन सबकी निगरानी और जानकारी वार्डन की जिम्मेदारी है। छात्राएं हमारी बेटियां हैं, इसलिए सुरक्षा का भी जिम्मा भी हमारा है। छात्राओं पर शक नहीं करना है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से फ्री भी नहीं छोड़ना है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा और सेहत पर विशेष ध्यान देने को कहा। मेडिकल जांच में 11 छात्राएं एनिमिक निकली है। जिनका अलग से मेन्यू बनाकर ध्यान देने के लिए कहा गया है।
कैंपस की साफ सफाई को लेकर कहा कि मैं नहीं कहूंगी तो कौन कहेगा। पहले से कुछ बेहतर हुआ है, लेकिन इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियाें की हर छह महीने में सफाई हो। साथ ही पानी की जांच कराकर इसकी रिपोर्ट तैयार करें। छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग स्पोर्ट्स ग्राउंड की व्यवस्था करें। छात्रावास की छात्राओं ने नाश्ते और खाने का बजट बढ़ाने की मांग की तो राज्यपाल ने अधिकारियों से इस पर विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि कपड़े धोने की मशीन आ गई है, इसका पैसा बच्चों से न लेकर सीएसआर से जुटाएं। 

Related News