November 21, 2024

– आर्थिक तंगी का झांसा देकर मित्र के हड़पे लाखों रुपये

आ स.संवाददाता 
कानपुर। रणवीर सिंह कटियार नाम के एक कोल्ड स्टोरेज संचालक से उसके दोस्त प्रवीण कटियार ने आर्थिक संकट बता कर मदद मांगी। रणबीर ने उसकी मदद करते हुए उसे 54.30 लाख रुपए दे दिए। कारोबारी के मुताबिक रुपए लेने के बाद आरोपी प्रवीण कटियार ने उसके पैसे हड़प लिए। इस पर कारोबारी ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे छुब्ध होकर कारोबारी न्यायालय की शरण में चला गया। न्यायालय के आदेश के बाद कारोबारी की रिपोर्ट रावतपुर थाने में दर्ज की गई है।
नगर के शारदा नगर निवासी रणवीर सिंह कटियार शारदा नगर  स्थित गडविन कोल्ड स्टोरेज में पार्टनर है। उनके  अनुसार कुछ साल पहले उनकी मुलाकात शिवराजपुर निवासी प्रवीण कुमार कटियार से हुई थी। जिसके बाद दोनों में गहरी मित्रता हो गई।  प्रवीण ने खुद पर आर्थिक संकट बताते हुए उनसे रुपयों की मदद की मांग की। रनवीर ने कोल्ड स्टोरेज के खाते से अलग अलग दिनों में प्रवीण की आर्थिक मदद करते हुए 54.30 लाख रुपए दे दिए। उनसे प्रवीण ने दो साल बाद पैसा चुकाने का वादा किया था। मगर दो साल के बाद भी जब उसने पैसा वापस नहीं किया तब रनवीर ने पुलिस में शिकायत की। लेकिन पुलिस के द्वारा उसकी कोई सहायता नहीं की गई। इसलिए मजबूर होकर वह न्यायालय की शरण में गया।
मुकदमे की जानकारी देते हुए रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता से उसके दस्तावेज मंगाए गए हैं। दस्तावेजों की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।