
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। स्वच्छ भारत मिशन और जल शक्ति मंत्रालय ने पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के चार ग्राम प्रधानों को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
भदरस ग्राम पंचायत के प्रधान जय नारायन सिंह इन चार चयनित ग्राम प्रधानों में से एक हैं। उन्होंने स्वच्छता और पेयजल के लिए आधुनिक तरीके से विशेष कार्य किए हैं। कुछ दिन पहले लखनऊ से आई टीम ने सर्वे के बाद उनका चयन किया।
जय नारायन सिंह के अलावा कासगंज, मिर्जापुर और रामपुर जिलों से भी एक-एक ग्राम प्रधान का चयन किया गया है। सभी चयनित प्रधान 13 अगस्त की शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। 14 अगस्त को वे पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। 16 अगस्त को उन्हें दिल्ली दर्शन कराया जाएगा।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इन सरपंचों के सम्मान में उनकी प्रेरणादायी उपलब्धियों और कहानियों की एक स्मारक पुस्तिका भी प्रकाशित की जाएगी।
एडीओ विनोद कुमार झा ने भी पुष्टि की है कि भदरस ग्राम प्रधान का चयन किया गया है और उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली बुलाया गया है।






