
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के परास गांव के पास एक दुर्घटना में चार छात्र घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब छात्र महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे थे। घायल छात्रों की पहचान जीशान, सूरज, आशीष और राघव के रूप में हुई है। दुर्घटना तब हुई जब सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान ई-रिक्शा भी खंती में पलट गया।
सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची। सभी घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले जाया गया। डॉक्टरों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। छात्र महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज भदवारा गांव में स्थित परीक्षा केंद्र पर पेपर देने गए थे। यह केंद्र जहानाबाद रोड पर स्थित है।