April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ओमिनी वैन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए।
घायलों में ई-रिक्शा चालक संदीप कुमार शर्मा, वैन चालक मोहम्मद अफ्तार और वैन में सवार कुलदीप सिंह मीना देवी शामिल हैं। संदीप कुमार ई-रिक्शा में सामान लादकर बरनाव जा रहा था। बरनाव मोड़ पर मुड़ते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उसे टक्कर मार दी।
मौके से गुजर रही पीएनसी की टीम ने सभी घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।