- मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर के साथ मिलकर टीम को देंगे प्रशिक्षण

संवाददाता
कानपुर। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज भरत अरुण को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। भरत अरुण पूर्व में टीम इंडिया के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं और जहां उनकी कोचिंग में भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन कर एतिहासिक सफलताएं अर्जित की थीं।श्रीलंका के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले अरुण के टीम से जुड़ने से गेंदबाजी मजबूत और धारदार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्गदर्शक (मेंटर) जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर के साथ अब टीम को आने वाले सीजन में टीम नई ऊंचाइयां हासिल करने का काम शुरू करेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की मीडिया कमेटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक टीम से जुड़ने पर भरत अरुण ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है। यह एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी है, जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है। टीम के ऑनर डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ उनकी बातचीत अविश्वसनीय रूप से उत्साहवर्धक रही। भरत अरुण के अनुसार टीम के पास भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ों का प्रतिभाशाली और ऊर्जावान समूह है- आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश दीप हैं। अरुण ने बताया कि एकजुट, निडर और रणनीतिक तेज गेंदबाजी यूनिट के रूप में ढालने में मदद करना है, जो दुनिया के किसी भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी क्रम को चुनौती दे सके।