July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
तीन तलाक का एक अलग ही मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना की और मामले में चार्जशीट लगा दी थी। कोर्ट में सजा न हो जाए इसे लेकर पति और ससुराल वालों ने पीड़िता से समझौता कर लिया था।
इसके बाद फिर से महिला को प्रताड़ित करना शुरू किया गया। महिला अपने मायके आ गई। तब ससुराल वालों ने जवाब दिया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे तीन तलाक दे दिया है। तब महिला ने बाबूपुरवा थाने में पति समेत छह ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाबूपुरवा निवासी नुसरत जहां के मुताबिक उनका निकाह हाता सितारा बेगम हुसैनाबाद ठाकुरगंज लखनऊ निवासी मोहम्मद सुफियान से हुआ था। निकाह में 17 लाख रुपए का खर्च हुआ था।
नुसरत के मुताबिक शादी के बाद पति समेत ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। जिसमें सन 2023 में नुसरत ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने मामले में चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दिया था।
नुसरत के मुताबिक जब पति और ससुराल वालों को लगा कि कोर्ट सजा दे सकती है तो अपने किये गए अपराध के लिए माफी मांगी और आश्वासन दिया कि अब भविष्य में ऐसा नहीं होगा। इस दौरान पति ने भी इमोश्नल कार्ड खेला और कहा कि मुझे काम करने सऊदी जाना है लेकिन मुकदमे के कारण नहीं जा पा रहा हूं। नुसरत के मुताबिक उसने समझौता कर लिया। वो ससुराल चली गई। वहां कुछ दिन तो सब ठीक रहा। लेकिन उसके बाद पति और ससुरालवालों ने नाजायज रूपयों की मांग करते हुये 15 लाख की डिमांड कर दी। नुसरत के साथ फिर से मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देना शुरू हो गया।
नुसरत के मुताबिक 19 जनवरी 2025 को पति उसे मायके छोड़ गया। नुसरत के मुताबिक पति ने कई सादे कागजों पर भी हस्ताक्षर करा लिए थे। इस बीच ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को बताया कि हम तुम्हारी लड़की को नहीं रख सकते हैं। हमारे बेटे ने दूसरा निकाह कर लिया है और तुम्हारी बेटी को तीन तलाक दे दिया है।
नुसरत के मुताबिक इसकी जानकारी भी उसने कोर्ट में दे दी है। कोर्ट ने भी पुलिस से मामले में रिपोर्ट तलब कर ली है। 

इंस्पेक्टर बाबूपुरवा के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।