July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन में टनल बनाने का काम पूरा करने वाली तुर्किये की कंपनी गुलेरमर्क ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक टनल बनाने का काम 8 अप्रैल को पूरा कर लिया था। इसके बाद से कंपनी ने काम बंद कर दिया है। कंपनी को करीब 1000 हजार करोड़ रुपए का काम दिया गया था।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा के अनुसार गुलेरमर्क कंपनी ने टनल बनाने का काम पूरा कर लिया है। अब 30 मई को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। कंपनी को चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज तक करीब 5 किमी लंबाई में अप-डाउन लाइन पर टनल बनाने का काम सौंपा गया था।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मेट्रो का कोई विवाद नहीं है। जो भी विवाद है वो गुलेरमर्क और उसके ठेकेदारों के बीच है। जानकारी में आया है कि ठेकेदारों का करीब 55 करोड़ रुपए बकाया है। कंपनी सभी का बकाया देगी। इसके लिए कंपनी ने भी आश्वस्त किया है। अगर कंपनी नहीं देगी तो 100 करोड़ जमा गारंटी मनी से सरकार के हस्तक्षेप के बाद ठेकेदारों को पेमेंट कर दिया जाएगा।

मोतीझील स्टेशन के आगे अंडरग्राउंड सेक्शन पर नयागंज स्टेशन तक काम ज्वाइंट वेंचर भारत की कंपनी सैम इंडिया और तुर्किये की कंस्ट्रक्शन कंपनी गुलेरमर्क ने कराया है। गुलेरमर्क ने 53 सबलेट फर्म को 2021 में काम दिया था। इन लोगों ने काम कराया और थोड़ा-थोड़ा पैसा देकर बड़ी रकम रोके रहे।

रेडियंट फर्म के ठेकेदार गजेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक कंपनियों को 50 प्रतिशत का ही भुगतान हुआ है। आठ से 10 महीने से भुगतान नहीं हो रहा है। इस कंपनी ने बोरिंग मशीन से टनल बनवाई। अब कंपनी पेमेंट लटका रही है।

अंडरग्राउंड स्टेशन और सेक्शन बनाने वाले 53 ठेकेदारों की नौ ठेका फर्मों के प्रतिनिधियों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर मुलाकात की थी। इसमें सबसे अधिक मेट्रो मार्बल का 3.70 करोड़, रेडिएंट सर्विसेज के 1.20 करोड़, श्रेयांस इनफ्राटेक के 1.70 करोड़ का बकाया है।

इसके अलावा एस इंटीरियर के 74.80 लाख, एमडी एहसान पेंटर के 39.80 लाख, विनोद गुप्ता इंटरप्राइजेज के 8.54 लाख, नंदन प्रीफैब के 29.50 लाख, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज के 21.50 रुपये की पेमेंट नहीं हुई है।

पेमेंट को लेकर कंपनी और ठेकेदारों के बीच चल रही तनातनी को लेकर कंपनी ने कानपुर स्थित कार्यालय बंद कर दिया है। वहीं मंगलवार गुलेरमर्क कंपनी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी ठेकेदारों का जो भी बकाया पेमेंट है, उसका भुगतान किया जाएगा।