March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
चमनगंज इलाके में आज दोपहर घड़ी वाली मस्जिद के पास मोहम्मद अली पार्क के सामने एक घर में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिनी कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही फायर विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर 4 दमकल गाड़ियां भेजीं।
चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा के नेतृत्व में फायर टीम ने आग पर काबू पाया। दीपक शर्मा ने बताया कि चमनगंज में गलियां बेहद सकरी होने के कारण काफी संवेदनशील है इसलिए वह खुद मौके पर पहुंचे।
फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दोपहर में  मिनी कंट्रोलरूम  पर चमनगंज थाना क्षेत्र के घड़ी वाली मस्जिद के पास मोहम्मद अली पार्क के सामने एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। 

सूचना मिलने पर कर्नलगंज से 1 फायरब्रिगेड, फजलगंज से 1, मीरपुर से 1 और लाटूश रोड से 1 फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। सभी फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची। सबसे पहले टीम ने बिल्डिंग में मौजूद लोगों काे सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद चौतरफा पानी की बौछार करके करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
फजलगंज और मीरपुर फायर स्टेशन के फायर कर्मियों की मुस्तैदी के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। 

आग लगने के दौरान बिल्डिंग से आग की लपटें और तेज धुआं निकलते देख इलाके के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। फायर कर्मियों ने भीड़ को हटाकर आग बुझाने का काम शुरू किया और काबू पाया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।