March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
एकल कानपुर चैप्टर व फिक्की फ्लो कानपुर चैप्टर की ओर से ई रिक्शा के माध्यम से डिजिटल साक्षरता परियोजना में गंभीरपुर व हिंदूपुर ब्लॉक के बच्चों को कंप्यूटर सर्टिफिकेट वितरित किए गए। संस्था की चेयरपर्सन ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य गांव के ऐसे स्कूल के बच्चों व महिलाओं को डिजिटल साक्षरता में शिक्षित करना है, जो संसाधनो के अभाव में कंप्यूटर सीखने नहीं जा सकते हैं।
फिक्की फ्लो चेयरपर्सन नलिनी सांवल ने बताया कि प्रशिक्षण का शुभारंभ कल्याणपुर ब्लॉक के 9 स्कूलों से किया गया है। जिसके तहत सोलर चार्जिंग ई रिक्शा में लैपटॉप रख कर स्कूल में प्रशिक्षक के माध्यम से छात्र छात्राओं के साथ महिलाओं को 30 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आईआईटी कानपुर के सहयोग से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जो कि बच्चों के भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगा। इसी परियोजना के तहत अपर प्राइमरी स्कूल गंभीरपुर व हिंदुपुर ब्लॉक कल्याणपुर के बच्चों का प्रशिक्षण पूरा होने पर सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी कानपुर के  प्रो. अक्स श्रीनिवास, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, एकल कानपुर चैप्टर के सचिव ध्रुव रुइया, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा ने बच्चों को सर्टिफिकेट दिया।
चेयरपर्सन ने बताया कि ई रिक्शा डिजिटल साक्षरता परियोजना के तहत अभी तक गांव के 5 स्कूलो में एकल कानपुर चैप्टर संस्था की ओर से 300 बच्चों व फिक्की फ्लो संस्था की ओर से गांव के 4 स्कूलो  में 200 बच्चों को प्रशिक्षण देने के बाद सर्टिफिकेट दिया गया है। हम भविष्य में ज्यादा से ज्यादा इस परियोजना का लाभ कानपुर नगर के अन्य कई गांव व स्कूलों में प्रदान करने की कोशिश करेंगे ।