
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर स्थित रामसहाय इंटर कॉलेज के बाहर कूड़े का ढेर जमा हो गया है। नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है, जिससे विद्यालय आने वाले हजारों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध इतनी तीव्र है कि छात्रों को वहां से गुजरते समय अपने मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता है। छात्रों को लगातार बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है, क्योंकि यह सीधे उनके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
इस संबंध में शिवराजपुर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस समस्या की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कूड़े के ढेर को हटवाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।