October 18, 2024

कानपुर। पिछले सप्ताह हुई लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन बारिश से  किसानों को फसलों का भारी नुकसान झेलना पड़ा था। दो तहसील क्षेत्रों में पांडु नदीं के बाढ़ का पानी आने से सचेंडी और घाटमपुर तहसील की फसल नष्ट हो गईं थी।
बाढ़ का पानी गंगा बैराज में इस कदर बढ़ा की चार गांव की 35 हेक्टेयर फसल तहस नहस हो गयी। कानपुर जनपद के लगभग दो हज़ार किसानों को भारी नुकसान हुआ था किसानों के भारी नुकसान को लेकर प्रशासन ने सर्वे कराया था उसके आधार पर किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा।प्रशासन के सर्वे के अनुसार गंगा और पांडु नदी में आई बाढ़ से सदर और घाटमपुर तहसील के किसान ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
सदर तहसील में ख्योरा गांव की 35 हेक्टेयर सब्जी की फसल नष्ट हुई है। इन 306 किसानो को लगभग सात लाख का मुआवजा दिया जायगा । घाटमपुर तहसील में करीब अठारह सौ किसानों की लगभग आठ सौ हेक्टेयर जमीन की तैयार फसलें बर्बाद हो गई हैं। इन किसानों को लगभग सत्तर लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया जाएगा।बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा बाँटने के संबंध में एडीएम फाइनेंस ने बताया कि बारिश से नष्ट फसलों का सर्वे पूरा करा लिया गया है। जल्द ही किसानों के बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा वितरित किया जायगा ।