
संवाददाता
कानपुर। आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर के निदेशक डॉ. एस के दुबे ने बताया कि 29 मई से 12 जून 2025 तक संचालित हुए विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषको को नवीनतम तकनीकी से ओतप्रोत किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में पूरे देश के कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर व कृषि विभाग के अधिकारियों की सहभागिता रही ।
डॉ. दुबे ने बताया कि इस 15 दिवसीय अभियान में वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को फसल विविधीकरण,प्राकृतिक खेती, जल प्रबंधन, फसल सुरक्षा, बीज उपचार, पोषण खेती तथा मृदा परीक्षण सहित पशुधन प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने कृषकों की समस्याओं का दस्तावेजीकरण भी किया है।
डॉ. दुबे ने कहा कि यह अभियान गांव-गांव वैज्ञानिक विधि से खेती और आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।