December 22, 2024

कानपुर। ट्यूबवेल में लेटे किसान की किसी बहुत ही जहरीले कीडे के काट लेने से जान चली गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योंदी ललईपुर गांव निवासी छेदलाल (45) खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर शाम घर से खाना खाने के बाद किसान खेत में स्थित ट्यूबवेल में लेटने गया था। बुधवार सुबह जब वह घर वापस नहीं लौटें तो उनका बेटा उन्हें देखने के लिए ट्यूबवेल में गया। टयूबवेल में औंधे मुंह लेटे होने पर परिजनों ने किसान को पलटा तो उसके मुंह से झाग निकलते देखा तो आनन-फानन में घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे।  उनके मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। बेटे ने शोर मचाया तो आसपास खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। परिजन आनन-फानन में किसान को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।