December 22, 2024

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल 65 वर्षीय किसान की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। रविवार की सुबह सडक पार करते समय एक अज्ञात वाहन किसान को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था।पुलिस इस प्रकरण की पूरी जांच पडताल कर रही है। महाराजपुर क्षेत्र के बैजाखेड़ा गांव निवासी मैकूलाल निषाद (65) रविवार सुबह 5 बजे साइकिल से सब्जी लेकर मंडी जा रहे थे। कुलगांव स्थित जयपुरिया स्कूल के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जा रहे है। जिससे वाहन व चालक की तलाश की जा सके।