
संवाददाता
कानपुर। मेहरबान सिंह पुरवा निवासी परिवार अत्याधिक दुखी है। कारण है कि 12 साल का बेटा बीते नौ दिनों से लापता है और पुलिस इस मामले में उसे खोजने का भरसक प्रयास नहीं कर रही है। बच्चे के परिवार वाले उसकी तस्वीर लेकर डीसीपी साउथ के दफ्तर के बाहर बैठ गए। डीसीपी ने उनसे मुलाकात की। साथ ही बच्चे को खोजने के लिए टीम गठित कर दी है।
कमल वर्मा के मुताबिक उनका 12 साल का बेटा आदित्य वर्मा खेलने के लिए गया था और उसके बाद अब तक नहीं लौटा। कमल के मुताबिक उन्होंने पुलिस को सूचना दी मगर पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की और यह कहते हुए टरका दिया कि खुद खोज लो।
कमल के मुताबिक बच्चा जब दोपहर तक नहीं लौटा तब उन्होंने सारे रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद वो डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी से मिलने पहुंचे। उनका परिवार बच्चे की फोटो लेकर डीसीपी कार्यलाय के बाहर बैठ गए।
डीसीपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में बच्चा अकेले जाते दिखाई दे रहा है। डीसीपी के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल करके आगे की