
संवाददाता
कानपुर। दृष्टि आर के देवी आई केयर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरसौल स्थित शिवनाथ मौर्य इंटर कॉलेज में विद्यालय के लगभग 120 छात्रों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई। जांच के बाद छात्रों को आई ड्रॉप और चश्मे भी प्रदान किए गए। दो बच्चों की आंखों में गंभीर समस्या पाए जाने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया। टीम द्वारा बच्चों के नेत्रों का परीक्षण करे उचित उपचार, परामर्श के साथ निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
आप्टम नम्रता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. अवध कुमार के मार्गदर्शन में यह संस्था पिछले कई वर्षों से शहर और गांव-गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है, जो पैसों के अभाव में अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाते या चश्मा नहीं ले पाते।
उन्होंने यह भी बताया कि यह क्षेत्र पिछड़ा माना जाता है, जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां के अधिकांश लोग गरीब हैं और दिन-रात काम करने के कारण उनकी आंखों में अक्सर समस्याएं आती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया।
इस नेत्र शिविर में संस्था से आप्टम आकांक्षा और सचिन पाल तथा विद्यालय से प्रधानाचार्य संजय सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।